मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे. यहां मंत्री विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला, मजदूर, किसान और नौजवान विरोधी है. देश में सबसे ज्यादा राज्य कांग्रेस पार्टी ने किया है, लेकिन इनके लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि मां से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जीतने का आशीर्वाद मांगा है.
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में देर शाम परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मां विंध्यवासिनी से हमने प्रार्थना की है कि हमें ताकत दें, हम उत्तर प्रदेश में यात्रियों को परिवहन में सुलभ यात्रा करा सकें. वहीं, ओमप्रकाश राजभर के मंत्री बनने को लेकर कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, लेकिन वह पहले भी एनडीए में मंत्री थे.
बता दें कि "मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023" का प्रचार थम गया है. कांग्रेस बीजेपी दोनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी कि सरकार पुनः बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कई मंत्री भी मध्य प्रदेश चुनाव में प्रभारी बनाकर भेजे गए थे, जो चुनाव प्रचार थम जाने के बाद उत्तर प्रदेश वापस होकर मंदिरों में पहुंचकर बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचे यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया.