मिर्जापुर: कश्मीर के बारामूला में 17 अगस्त को आतंकवादियों से मुठभेड़ में जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले रवि सिंह शहीद हो गए. बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान शहीद के घर पहुंचे. यहां पहुंचने पर प्रभारी मंत्री ने गौरा गांव की मिट्टी को नमन किया और शहीद के माता-पिता व पत्नी के जज्बे को सलाम किया. उन्होंने शहीद के पिता संजय सिंह के खुद बॉर्डर पर जाकर लड़ने के हौसले को भी सलाम किया.
प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ पूरा देश और प्रदेश है. सरकार के द्वारा जितना हो सकेगा, शहीद के परिवार की मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक सड़क और एक स्कूल शहीद रवि सिंह के नाम पर होगा. साथ ही परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा गांव में एक शहीद पार्क बनाया जाएगा, जिसमें शहीद रवि सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी. दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता शहीद परिवार के साथ है.