मिर्जापुर:केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की सरकार से मांग की है. ‘लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना के लिए अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि 'लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना से मिर्जापुर में लोक कला एवं सांस्कृति विरासत का संरक्षण होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पत्र में लिखा कि मिर्जापुर की सांस्कृतिक विरासत एवं लोक कला का अपना अनूठा महत्व है. मिर्जापुर संस्कृति विरासत का केंद्र रहा है. साहित्य व लोक कला से जुड़े बद्रीनारायण चौधरी, पं. रामचंद्र शुक्ला, पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ जैसी महान विभूतियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है. मिर्जापुर की लोक कला कजली, बिराह, लवनी, लाचारी, बेलवारिया जैसी लोक कला का अपना अलग महत्व है.