उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के कर्मचारियों के साथ मारपीट, चार घायल - mining mafia attacked in mirzapur

मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपलपुर गांव में पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी के फार्म हाउस से पत्थर निकाल रहे खनन माफियाओं ने विधायक के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. पूर्व विधायक ने खनन माफियाओं के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

कर्मचारियों से खनन माफियों ने की मारपीट
कर्मचारियों से खनन माफियों ने की मारपीट

By

Published : Nov 20, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर :मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी के फार्म हाउस से गुरुवार रात में पत्थर ले जा रहे खनन माफियाओं ने विधायक के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मड़िहान ललितेशपति त्रिपाठी का फार्म हाउस है. यहां गुरुवार रात कुछ खनन माफिया पत्थर खनन कर चोरी छुपे ले जा रहे थे. कर्मचारियों ने माफियाओं को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पहले तो पत्थर फेंका बाद में लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. इसमें उनके दो कर्मचारी घायल हो गए. सूचना पर फार्म हाउस के मैनेजर दिग्विजय सिंह, आशीष त्रिपाठी के साथ पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी मौके पर पहुंचे गए. जहां दोनों पक्षों में मारपीट हुई.

मड़िहान थाने में पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, पूर्व विधायक ने खनन माफियाओं के द्वारा भी मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. दूसरे पक्ष से दो को चोटें आई हैं. दोनों तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजकर मोके पर मुआयना के बाद जांच में जुट गई.

पुलिस ने बताया कि आशीष त्रिपाठी की ओर से लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है. उन्हें विन्ध्याचल एग्रो फार्म के गार्ड द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध कार्य किया जा रहा है. इस पर आशीष त्रिपाठी अपने कर्मचारी दिग्विजय सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तो कलवारी रैकरा रोड पर एक ट्रैक्टर अवैध गिट्टी लेकर जा रहा था, जिसे रोकने पर शमशेर सिंह 6 लोगों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए अचानक उग्र हो गया और लाठी-डंडे से मारकर आशीष और दिग्विजय सिंह को घायल कर दिया. दूसरी तरफ से भी तहरीर दी गई है, जिसमें दो घायल हैं. जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details