मिर्जापुरः जिले में एक बार फिर प्राथमिक स्कूल में बच्चों के मिड डे मील में लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल मझवां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 1 किलो चावल और 400 ग्राम दूध में 32 बच्चों को भोजन कराया गया. यह मामला सरकारी अधिकारी द्वारा स्कूल के निरीक्षण के दौरान सामने आया है. मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने जांच के आदेश दिए.
एक किलो चावल में 32 बच्चों को खाना
मामला मझवां ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी का है, जहां 26 फरवरी को मिड डे मील भोजन की जांच करने मंडली समन्वयक राकेश कुमार तिवारी पहुंचे. स्कूल में बच्चों के लिए बन रहे भोजन की जानकारी की तो पता चला कि एक किलो चावल में 32 बच्चों को खाना खिलाया जाना है. वहीं 32 बच्चों को दूध बांटने के लिए महज एक पैकेट दूध लाया गया था. हालांकि रसोइया का कहना है कि दो किलो से ज्यादा चावल था और दूध के दो पैकेट थे.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: प्रधान की मनमानी के चलते बच्चों को नहीं मिल रहे दूध और फल