जशपुर (छतीसगढ़) :जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भटककर जशपुर पहुंचे शनि सिंह को ऑपरेशन मुस्कान के तहत उसके परिवारवालों से मिला दिया है. शनि सिंह मानसिक रूप से कमजोर है. लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच कठिन हालातों में भी पुलिस ने शनि के परिजनों को खोज निकाला और एक मां को बेटे से मिला दिया. जैसे ही मां ने अपने खोए बेटे को आंखों के सामने देखा तो उसकी आंखे छलक पड़ी.
खोया बेटा मिलने के बाद युवक की मां ने जशपुर पुलिस की तारीफ की है. जशपुर SP बालाजी राव ने पूरे इंतजाम के साथ किशोर और उसके परिजनों को मिर्जापुर के लिए रवाना किया.
18 जुलाई को जशपुर में मिला था किशोर
दरअसल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में छोटे से गांव कछवा का रहने वाला शनि सिंह 18 जुलाई को जशपुर के गम्हरिया में मिला था. चाइल्ड लाइन ने किशोर को स्वास्थ्य विभाग की मदद से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा था. जिसके बाद पुलिस ने शनि के परिजनों को ढूंढना शुरू किया, लेकिन मानसिक रूप से कमजोर किशोर कुछ भी बता पाने में असमर्थ था. वह सिर्फ दो ही शब्द बता पाया मिर्जापुर और कछवा.