उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुरः बच्चा चोरी की अफवाह, ग्रामीणों ने विक्षिप्त महिला को मारने के लिए दौड़ाया - मिर्जापुर खबर

प्रदेश में बच्चा चोरी करने की अफवाह कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मिर्जापुर देहात कोतवाली का है, जहां बच्चा चोरी के अफवाह पर लोगों ने सड़क पर घूम रही विक्षिप्त महिला को मारने के लिए दौड़ा लिया.

विक्षिप्त महिला को मारने के लिए दौड़ाया

By

Published : Sep 6, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः जिले में बच्चा चोर के अफवाह का असर ऐसा रहा कि सड़क पर जा रही एक विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर मारने के लिए दौड़ा लिया. कुछ लोगों ने उसे बचा कर पुलिस के हवाले कर दिया.

विक्षिप्त महिला को मारने के लिए दौड़ाया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त महिला को किया पुलिस के हवाले

क्या है पूरा मामला-

  • देहात कोतवाली के बरकछा में सड़क पर जाते हुए विक्षिप्त महिला गांव में दिखाई पड़ी.
  • विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर मारने के लिए दौड़ा लिया.
  • बंगाली भाषा में बोल रही महिला की भाषा समझने में पुलिस को दिक्कत हो रही है.
  • कुछ लोगों का आरोप है कि वह पड़ोस के एक बच्चे को लेकर भाग रही थी.
  • बच्चा चोर कह शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और दौड़ा लिया.
  • महिला रोते हुए भाग रही थी और ग्रामीण उसे दौड़ा रहे थे.
  • कुछ ग्रामीणों ने उसकी मदद कर पुलिस को सूचना दी और उसको थाने पहुंचाया.

बच्चा चोरी के अफवाह को रोकने के लिए हर जगह लोगों को सतर्क किया जा रहा है. कुछ वालंटियर जाकर गांव में लोगों से बात कर बता रहे हैं. यह महिला बंगाल की रहने वाली है. इसकी भाषा हम लोगों को समझ नहीं आ रही है. इसकी जांच कराई जा रही है.
-संजय सिंह, सीओ सदर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details