उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने मीट कारोबारी से मांगा हफ्ता, ऑडियो वायरल होने पर केस दर्ज - Katra Kotwali Case registered 2 policemen

मिर्जापुर के मीट कारोबारी ने 2 पुलिसकर्मियों पर 10 हजार रुपये महीने वसूली करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

By

Published : Apr 5, 2023, 8:52 PM IST

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली क्षेत्र में 2 पुलिसकर्मियों और मीट कारोबारी से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इस मामले में बुधवार को एसपी के आदेश पर मीट कारोबारी से पैसे की वसूली व जान से मारने की धमकी देने वाले 2 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग निवासी मीट कारोबारी इमरान ने कटरा थाने में तहरीर देकर बताया कि वह फेरी लगाकर मीट बेचता है. इमरान ने कहा कि वह इमामबाड़ा मोहल्ले में मीट की दुकान खोलना चाह रहा था. लेकिन कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालडिग्गी चौकी पर तैनात सिपाही तौहीद खां ,जावेद अनवर और उसके मोहल्ले के रहने वाले शाहिद फोन कई दिनों से धमकी दे रहे थे. सभी लोग उससे 10 हजार रुपये महीने देने की बात कह रहे थे. पैसा नहीं देने पर उससे कहा गया कि जान से हाथ धोना पड़ेगा. मीट कारोबारी ने आरोप लगाया कि इसके साथ ही सभी लोग 5 दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी देकर 5 हजार रुपये लेकर चले गए. इस दौरान लोगों ने कहा कि 10 हजार रुपये महीना नहीं दोगे तो आगे का अंजाम भुगतने को तैयार रहना. इसी बीच मीट कारोबारी इमरान और दोनों पुलिसकर्मियों का धमकी भरा ऑडियो भी वायरल हुआ था.

मीट कारोबारी इमरान की तहरीर के आधार और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर लालडिग्गी चौकी में तैनात दीवान तौहीद खां, दीवान जावेद अनवर व शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें-आजमगढ़ जिला न्यायालय परिसर से पुलिस को धक्का देकर गांजा तस्कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details