मिर्जापुर: मिट्टी कला से जुड़े कारीगरों के लिए प्रदेश सरकार पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है. इसी क्रम में मिर्जापुर के पथरिया में स्थित खादी ग्राम उद्योग विभाग के कंबल कारखाना परिसर में माटी कला बोर्ड की ओर से मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मिर्जापुर सोनभद्र भदोही जिले के माटी कला कारीगरों ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया.
मिट्टी की कला से जुड़े कारीगरों का सम्मान कलाकारों को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति पुरस्कार वितरण समारोह में मिट्टी कला से जुड़े कारीगरों को पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश स्तर पर पुरस्कार देने का सरकार ने काम किया, अब मंडल स्तर पर पुरस्कार दिया जा रहा है. सरकार प्रदेश स्तर पर 2100 से अधिक कारीगरों को मिट्टी कला से जुड़े कारीगरों को एक ट्रेनिंग सरकार देने जा रही है. सभी जनपदों में दो-दो समितियां बनवाने जा रही है.
इसे पढ़ें -उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, आज होगी सुनवाई
धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के तरफ से एक पत्र गया है कि कारीगरों को मिट्टी की समस्या नहीं आनी चाहिए. इसके लिए मार्च से लेकर जून तक के जो तालाब है इन तालाबों के लिए पट्टे की सरकार व्यवस्था करने जा रही है.