मिर्जापुर: देश कोरोना से जंग लड़ रहा है और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आमजन को बाजार में मास्क नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल के संसदीय कार्यालय भरूहना पर मास्क बनाए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारी और प्रमुख कार्यकर्ता खुद अपने हाथों से मास्क बना रहे हैं. इस मास्क को पार्टी के कार्यकर्ता संसदीय क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं.
अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर बन रहे मास्क, गरीबों में बांटे जा रहे निशुल्क - मिर्जापुर लॉकडाउन अपडेट
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर संसदीय कार्यालय पर समस्त कर्मचारी, प्रमुख कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क बना रहे हैं. यह मास्क संसदीय क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बांटे जा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आज हर व्यक्ति को मास्क की जरूरत है. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर संसदीय कार्यालय पर समस्त कर्मचारी, प्रमुख कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुद अपने हाथों से मास्क बना रहे हैं. यहां बने मास्क को पार्टी के कार्यकर्ता संसदीय क्षेत्र के सफाईकर्मियों, गरीब और जरूरतमंद विशेष रूप से मुसहर बस्ती के लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं. ताकि लोग खुद को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचा सकें. प्रतिदिन 200 से 300 मास्क बनाए जा रहे हैं. बता दें कि अनुप्रिया पटेल दिल्ली में क्वारेंटाइन रहते हुए भी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार सुविधा पहुंचाने में जुटी हैं.
अपना दल (एस) के युवा मंच के जिला अध्यक्ष उदय पटेल का कहना है कि सांसद के निर्देश पर हम लोग मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं. इसमें लगभग 206 सेक्टर अध्यक्ष जिलेभर के लगाए गए हैं. मास्क गरीबों को पहुंचाया जा रहा है. खासकर सफाई कर्मियों और मुसहर बस्ती के लोगों में दिया जा रहा है. इसमें प्रमुख कार्यकर्ता और कार्यालय के स्टाफ काम कर रहे हैं. यह तब तक चलता रहेगा जब तक कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन असर: ससुर ने बीमार बहू को साइकिल के ठेले पर पहुंचाया मायके