मिर्जापुर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल दो दिन होने के चलते प्रत्याशियों की जिला मुख्यालय पर भीड़ लगी है. भारतीय जनता पार्टी से जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि रवि के सपनों को पूरा करने के लिए और क्षेत्र का विकास के लिए नामांकन किया है.
शहीद रवि सिंह की मां ने पंचायत चुनाव में किया नामांकन, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार - रेखा सिंह बनी बीजेपी की उम्मीदवार
यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने यहां शहीद रवि सिंह की मां रेखा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने छानबे ब्लॉक के वॉर्ड नंबर तीन से नामांकन किया है.
मिर्जापुर जिले में 44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इन 44 प्रत्याशियों में 18 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी से छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद की मां रेखा सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शहीद रवि सिंह के माता ने बताया कि हमने भारतीय जनता पार्टी से नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि रवि का सपना जो अधूरा रह गया है उसे और क्षेत्र के विकास के लिए नामांकन किया है और पूरा भी करूंगी.