उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम पर बोले मनोज तिवारी, भाजपा में आती है सबकी बारी - विंध्यवासिनी के दर्शन मनोज तिवारी

बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने पहुंचे. उन्होंने डिप्टी सीएम के पद को लेकर पत्रकारों से बातचीत की.

डिप्टी सीएम पर बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
डिप्टी सीएम पर बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Nov 16, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 5:24 PM IST

मिर्जापुर: बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने पहुंचे. उन्होंने डिप्टी सीएम के पद को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज शपथ ग्रहण होगा. उसी समय पता चल जाएगा. थोड़ी देर की बात है. पार्टी निर्णय कर रही है कि किसको बनाया जाए. यह भी सत्य है कि एक की जगह दो की बात चल रही है. मूल उद्देश्य है कि बिहार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनाना. साथ ही सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि वे इस बात से नाराज नहीं हैं. यह बीजेपी है, यहां पर बारी-बारी से सबको मौका मिलता है.

बिहार में होंगे दो डिप्टी सीएम
बिहार में हमेशा से बीजेपी का साथ निभाने वाले जेडीयू की स्थिति पहले की तुलना में काफी बदली हुई नजर आ रही है. राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने तो चुनाव से पहले किए गए अपने वादों को निभाते हुए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद दे दिया है, लेकिन बिहार सरकार में अहम पद बीजेपी अपने पास रखना चाहती है. पार्टी इस बार दो डिप्टी सीएम अपने पार्टी नेताओं को बनाने जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी कई सालों से काफी चर्चित रही है. जहां नीतीश मुख्यमंत्री बनते रहे हैं वहीं सुशील मोदी को डिप्टी सीएम का पद मिल जाता, लेकिन इस बार बीजेपी ने डिप्टी सीएम पर फैसला करके यह जता दिया कि आगामी बिहार सरकार पहले की तुलना में काफी अलग होगी.

विंध्याचल पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार डिप्टी सीएम को लेकर कहा कि आज शपथ ग्रहण में सब पता चल जाएगा. यह भी सत्य है कि पहले एक डिप्टी सीएम रहते थे, अब दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. कुल मिलाकर बिहार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनाना है. वहीं सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने पर कहा कि डिप्टी सीएम नहीं बनाने पर वह नाराज नहीं हैं. यह बीजेपी है यहां पर बारी-बारी से सबको मौका मिलता है. सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है आगे भी पार्टी की सेवाएं हम करते रहेंगे.

Last Updated : Nov 16, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details