उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जमीन विवाद में युवक की हत्या, चाट का ठेला लगाकर करता था परिवार का भरण-पोषण - crime in mirzapur

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. हत्यारों ने मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर वारदात को अंजाम दिया है. युवक गांव में ही ठेले पर चाट, गोलगप्पे बेचने का काम करता था. उसकी मौत को जमीन के रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

पति की मौत पर रोती बिलखती पत्नी.

By

Published : Sep 9, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर :यूपी में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवावर गांव से आया है. जहां गांव में ठेले पर चाट-गोलगप्पे बेचने वाले युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. युवक रविवार की रात के समय घर के अंदर सो रहा था, तभी उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

जमीन विवाद में युवक की हत्या.

युवक की भारी वस्तु से सिर कुचलकर हत्या

  • मामला जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवावर गांव का है.
  • युवक मुरारी रात में खाना पीना खाकर सोने चला गया था, बच्चे और पत्नी छत पर सोने चले गए.
  • रविवार की देर रात उनके सिर पर किसी वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गयी.
  • सुबह मृतक की पत्नी ने देखा कि पति औंधे मुंह लहूलुहान गिरा पड़ा था.
  • हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
  • मृतक चाट का ठेला लगा कर परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक की तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं.
  • जमीन विवाद को लेकर हत्या होने की आशंका जतायी जा रही है.

पढ़ें-मिर्जापुरः बच्चा चोरी की अफवाह, ग्रामीणों ने विक्षिप्त महिला को मारने के लिए दौड़ाया


परिवार से जमीन विवाद था, लेकिन फिलहाल वहां जमीन विवाद नहीं देखने को मिल रहा है. अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा.
-अवधेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details