मिर्जापुर :यूपी में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवावर गांव से आया है. जहां गांव में ठेले पर चाट-गोलगप्पे बेचने वाले युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. युवक रविवार की रात के समय घर के अंदर सो रहा था, तभी उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
युवक की भारी वस्तु से सिर कुचलकर हत्या
- मामला जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवावर गांव का है.
- युवक मुरारी रात में खाना पीना खाकर सोने चला गया था, बच्चे और पत्नी छत पर सोने चले गए.
- रविवार की देर रात उनके सिर पर किसी वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गयी.
- सुबह मृतक की पत्नी ने देखा कि पति औंधे मुंह लहूलुहान गिरा पड़ा था.
- हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
- मृतक चाट का ठेला लगा कर परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक की तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं.
- जमीन विवाद को लेकर हत्या होने की आशंका जतायी जा रही है.