उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सेल्फी लेते समय फाल में डूबा युवक, तीन दिनों से जारी है तलाश - टांडा फाल में युवक गिरा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक युवक टांडा फाल में गिर गया. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेते समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह कई फीट गहरे फाल में गिर गया. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है.

etv bharat
पैर फिसलने से फाल में गिरा युवक.

By

Published : Jan 27, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा फाल पर 25 जनवरी को कुछ लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. परिजनों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते समय मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया. पैर फिसलने की वजह से युवक फाल में गिरा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया. उसके बाद भी युवक नहीं मिल सका है.

पैर फिसलने से फाल में गिरा युवक.

तीन दिन से तलाश जारी

  • लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा फाल पर 25 जनवरी की शाम सूरज अपने परिजन और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा.
  • सभी मोबाइल से फोटो खिंच रहे थे, तभी अचानक सूरज का पैर फिसल गया.
  • पैर फिसलने की वजह से युवक गहरे फाल में गिर गया, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
  • स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन सूरज नहीं मिला.
  • बाद में पुलिस ने एनडीआरफ की टीम को बुलाया है. युवक की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें-देवरिया महोत्सव में बोले बाबा रामदेव, कुछ लोग इस्लाम को बदनाम कर फैला रहे हिंसा

सूरज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने गया था. एनडीआरफ की टीम लगी है, जल्द ही पता चल जाएगा.
-अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details