मिर्जापुर:लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा फाल पर 25 जनवरी को कुछ लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. परिजनों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते समय मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया. पैर फिसलने की वजह से युवक फाल में गिरा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया. उसके बाद भी युवक नहीं मिल सका है.
तीन दिन से तलाश जारी
- लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा फाल पर 25 जनवरी की शाम सूरज अपने परिजन और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा.
- सभी मोबाइल से फोटो खिंच रहे थे, तभी अचानक सूरज का पैर फिसल गया.
- पैर फिसलने की वजह से युवक गहरे फाल में गिर गया, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन सूरज नहीं मिला.
- बाद में पुलिस ने एनडीआरफ की टीम को बुलाया है. युवक की तलाश जारी है.