उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हुई व्यक्ति की मौत, मचा हड़कंप - मिर्जापुर कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद एक की मौत

मिर्जापुर में कोरोना वैक्सीनेशन से एक व्यक्ति की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोविड वैक्सीन लगाने के दो दिन बाद ही व्यक्ति की मौत हो गई. पत्नी का आरोप है कि कोरोना वैक्सीन के बाद ही उसके पति की तबीयत खराब हो गई थी और दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया.

टीकाकरण के बाद मौत
टीकाकरण के बाद मौत

By

Published : Mar 17, 2021, 6:57 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना वैक्सीनेशन से एक व्यक्ति की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोविड वैक्सीन लगाने के दो दिन बाद ही व्यक्ति की मौत हो गई. पत्नी का आरोप है कि कोरोना वैक्सीन के बाद ही उसके पति लालमनी की तबीयत खराब हो गई थी और दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले में सीएमओ का बेतुका बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सड़क किनारे फेंके मिले तीन शव

मामले की होगी जांच

मृतक की पत्नी ने सीएमओ को कोरोना टीकाकरण का कार्ड दिखाया. जिसके बाद सीएमओ ने कहा कि व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. यह जांच करने का विषय है. इसका वास्तव में टीकाकरण हुआ है या फिर कोई दूसरा इंजेक्शन लगा है, इसकी जांच की जाएगी.

वैक्सीनेशन के बाद हुई शख्स की मौत

कोरोना वैक्सीनेशन से एक व्यक्ति की मौत

कोरोना टीकाकरण से मिर्जापुर जनपद में बुधवार को एक शख्स की मौत होने का मामला सामने आया है. कोविड-19 टीकाकरण शुरू होने के बाद जिले में इस तरह का पहला मामला है. जिस शख्स की मौत हुई है, उसने 15 मार्च को पहली डोज की वैक्सीन लगवाई थी. न्यू पीएचसी परमापुर के स्वास्थ्य केंद्र पर गांव की आशा माधुरी देवी के सूचना पर गांव के कई लोग के साथ लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती बरसइता गांव के रहने वाले लालमनी ने भी वैक्सीनेशन लगवाई थी. पत्नी मीरा का आरोप है कि पति लालमनी का जिस दिन टीकाकरण किया गया उसी दिन से उनकी तबीयत खराब थी. शरीर में ऐंठन और उल्टी की शिकायत पर उनको जिला अस्पताल लाया गया था. कोरोना टीका लगा होने के कारण डॉक्टरों ने दूर से देखकर दवा लेने को कहा. जिसके बाद ओपीडी से बाहर निकलते ही लालमनी लड़खड़ा कर गिर गया और उसकी मौत हो गई. मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

'की जाएगी मामले की जांच'

जिले में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है. जिसमें 45 से 60 साल के ऊपर के व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण किया जा रहा है. गांव में तैनात आशा कार्यकर्ता के कहने पर लोग वैक्सीन लगवाने के लिए जुटे. लेकिन इस टीकाकरण में एक की जान चली गई. लालमणि की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 38 साल के आसपास है. इसके बावजूद भी उसका टीकाकरण हुआ. सीएमओ ने बताया कि मृतक की उम्र 35 से 38 के बीच बताई जा रही है, जबकि 45 साल के ऊपर के लोगों को तीसरा चरण में टीका लग रहा है, यह जांच का विषय है. यह भी देखा जाएगा कि इनका वास्तव में टीकाकरण हुआ है या फिर कोई दूसरा इंजेक्शन लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details