उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर : महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं की बस पलटी,  26 लोग घायल - tourist injured in bus accident

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. हादसे में 26 यात्री घायल हो गए हैं. बस में 28 लोग सवार थे. कुछ घायलों का स्थानीय अस्पताल और कुछ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के अमरावती से आ रहे थे.

हादसे में घायल महिला.

By

Published : May 10, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया. महाराष्ट्र के अमरावती से वाराणसी के सारनाथ स्थित बोधगया दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 26 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से तीन घायलों की हालत गंभीर है. बस में कुल 28 लोग सवार थे. यात्रियों ने बताया कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस में कुल 28 लोग सवार थे.
  • मिर्जापुर के हलिया थाना अंतर्गत ड्रमंडगज घाटी में हुआ हादसा.
  • महाराष्ट्र के अमरावती से वाराणसी के सारनाथ स्थित बोधगया दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु.
  • बस में कुल 28 लोग सवार थे.
  • हादसे में 26 से श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है.
  • बस की ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा.
  • कुछ घायलों का स्थानीय अस्पताल और कुछ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है

हम लोग हर वर्ष उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल दर्शन करने जाते हैं. इस वर्ष भी हम जा रहे थे. यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर यह हादसा हो गया है. हम लोग कुल 28 लोग सवार थे, जिसमें से 26 लोग घायल हुए हैं. कुछ का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


चंचल -घायल यात्री

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details