मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया. महाराष्ट्र के अमरावती से वाराणसी के सारनाथ स्थित बोधगया दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 26 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से तीन घायलों की हालत गंभीर है. बस में कुल 28 लोग सवार थे. यात्रियों ने बताया कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मिर्जापुर के हलिया थाना अंतर्गत ड्रमंडगज घाटी में हुआ हादसा.
- महाराष्ट्र के अमरावती से वाराणसी के सारनाथ स्थित बोधगया दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु.
- बस में कुल 28 लोग सवार थे.
- हादसे में 26 से श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है.
- बस की ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा.
- कुछ घायलों का स्थानीय अस्पताल और कुछ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है