उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के घर में प्रेमी का हंगामा, सिलेंडर में लगाई आग, पूरी रात पुलिस भी रही परेशान - प्रेमी ने सिलेंडर में लगाई आग

मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रेमी ने प्रेमिका के घर पर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आरोपी प्रेमी गुरुवार पूरी रात नौटंकी की. जानिए पुलिस ने कैसे उसे पकड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 1:36 PM IST

मिर्जापुर :अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात 45 साल के एक शख्स ने अपनी कथित प्रेमिका घर में खूब ऊधम मचाया. प्रेमिका के नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह उसने गैस सिलेंडर में आग लगा दी और खुदकुशी की धमकी देने लगा. रात से सुबह तक चले इस ड्रामे के दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर मौजूद रही. अदलहाट थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि मशक्कत के बाद आरोपी शख्स को हिरासत में लिया गया है. अब पुलिस हंगामा करने वाले प्रेमी से पूछताछ कर रही है.

अपनी कथित प्रेमिका के घर में आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाला शख्स चंदौली जिले के एक गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. 45 साल के प्रेमी को अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की से प्रेम हो गया था. वह पिछले कई महीने से लड़की के घर आ-जा रहा था. गुरुवार रात को प्रेमी ने फोन कर लड़की के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. इस खौफ से युवती और उसके परिजन घर में ताला लगाकर कहीं चले गए.

अदलहाट थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचा. किसी को नहीं देख वह ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गया. जानकारी मिलने पर अदलहाट पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस को देखते ही प्रेमी ने घर के अंदर खुद को बंद कर लिया. इसके बाद उसने लड़की और उसकी मां को घर में भेजने की जिद ठान ली. पुलिस को धमकी देते हुए घर में रखे गैस सिलेंडर को घर के दूसरे मंजिल पर लेकर पहुंच गया. अदलहाट पुलिस समझाने में जुटी थी मगर प्रेमी नहीं माना.

प्रेमी के हंगामे की जानकारी मिलते ही चुनार के एसडीएम और सीओ मौके पर पंहुचे. पुलिस के कहने पर लड़की भी मौके पर आ गई, इसके बाद भी प्रेमी घर से बाहर नहीं निकला. रात भर ड्रामा चलता रहा. शुक्रवार सुबह उसने रसोई गैस सिलेंडर में आग लगा दी और आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर मौजूद फायर मैन ने पानी डालकर आग को तत्काल बुझा दिया. इस अफरातफरी के बीच प्रेमी ने भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. प्रेमी को थाने ले जाते समय ग्रामीण भी उग्र हो गए. पुलिस किसी तरह उसे लेकर थाने पहुंची. अदलहाट थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि युवती के घर में घुसे आरोपी को रात में ही बाहर निकालने का प्रयास किया गया था. गैस सिलेंडर में आग लगाने के बाद भी उसे बचा लिया गया. आरोपी को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : मथुरा में एलएलबी के छात्र की मौत, मंदिर के परिसर में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details