मिर्जापुर:जिगना के पास दिल्ली-हाबड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इससे मालगाड़ी का शीशा टूट गया और चालक की आंखों में चला गया. शीशे का टुकड़ा आंख में लगने से चालक घायल हो गया. चालक ने किसी तरह से मालगाड़ी को गैपुरा स्टेशन तक पहुंचाया. यहां से एम्बुलेंस की सहायता से घायल को गैपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद उसे रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर न होने की वजह से चालाक को जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर चालक को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है.
जिगना के पास हाबड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी जैसे ही जिगना स्टेशन को पार कर आगे बढ़ी, तभी किसी ने चलती हुई मालगाड़ी के इंजन पर सामने से पत्थर मार दिया. पत्थर ईंजन का शीशा तोड़ते हुए मालगाड़ी चला रहे चालक लोको पायलट गणेश कुमार गुप्ता के सिर पर लगा. टूटे हुए शीशे का टुकड़ा उनकी आंखों में चला गया, जिसकी वजह से वह घायल हो गए. चालक ने किसी तरह से मालगाड़ी को गैपुरा स्टेशन तक पहुंचाया.