मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार सरकार बनने के बाद अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जिले में डीएम के आदेश पर शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम ने जेल में बंद शराब तस्कर बबून सरोज के मकान और गाड़ी को कुर्क किया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. बबून सरोज गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला जेल में बंद है.
आपको बता दें कि सदर तहसील के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव में शातिर शराब तस्कर, गैंगेस्टर अपराधी बबून सरोज के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार शाम को कार्रवाई की गई है.