मिर्जापुरः जिले के जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के घेराबंदी करने के दौरान तेंदुए ने दो लोगों को घायल कर दिया. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका.
तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप. इसे भी पढ़ें:-बंगाल में कार से घायल हुआ तेंदुआ, एक शख्स पर किया जानलेवा हमला
तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप-
- जिले के जिगना थाना के बघेड़ा खुर्द गांंव के पहाड़ी जंगल में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया.
- मौके पर ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए घेराबंदी करनी शुरू कर दी.
- घेराबंदी के दौरान तेंदुए ने दो ग्रामीणों को घायल कर दिया.
- सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने भीड़ को तेंदुए के छिपे स्थान से दूर किया.
- तेंदुआ पिछले कई घण्टों से घनी झाड़ियों के बीच छिपा हुआ है.
- अंधेरा होने के कारण तेंदुए को पकड़ने की कोशिश नहीं की जा रही.
तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया है. हम लोग तेंदुए को देख रहे हैं कि वो बाहर निकले और उसे पकड़ा जाए, क्योंकि बगल में गांव है. हमें डर है कि तेंदुआ गांव में न आ जाए.
-अरविंद, ग्रामीण
हमलें में दो लोग जख्मी हुए हैं. हमारी पूरी टीम मौके पर है. पहाड़ी जंगल है, यहां जानवर दिखाई दे सकते हैं. फिलहाल हम लोग ग्रामीणों को हिदायत दिए हैं कि सतर्क रहें. जंगल के तरफ कोई नहीं जाए. शाम होते तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है.
-गौरव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी