उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां का ख्याल रखना मैसेज भेजकर लेखपाल ने दी जान, जानिए पूरा मामला - Chunar Kotwali in charge Triveni Lal Sen

मिर्जापुर में लेखपाल ने सुसाइड नोट में "मां का ख्याल रखना" अपने भाई को मैसेज लिखकर जान दे दी.मृतक लेखपाल की मां कनकलता ने चुनार थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 10:45 PM IST

मिर्जापुर:जिले में शनिवार कोलेखपाल ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले लेखपाल ने सुसाइड नोट लिखकर अपने भाई और अन्य लोगों को व्हाट्सएप पर भेजा था. लेखपाल ने अपने बड़े भाई को मैसेज में लिखा, मां का ख्याल रखना, अब बहुत दूर जा रहा हूं. मुझे बदनाम किया जा रहा है. बुआ ने 21 लाख का चेक दिया था मैंने उन्हें पूरे पैसे निकाल कर दे दिए. लेकिन, अलग-अलग नंबरों से फोन कर मुझे धमकाया जा रहा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मिर्जापुर चुनार रेलवे स्टेशन जंक्शन के पूर्वी यार्ड के प्लेटफार्म नंबर दो के पास शनिवार को युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसकी पहचान सराय टैकौर मोहल्ला के रहने वाले प्रवीण कुमार उर्फ सनी सेठ के रूप में हुई. मृतक मड़िहान तहसील में लेखपाल पद पार तैनात था. शनिवार की सुबह उसने व्हाट्सएप पर मैसेज छोड़ आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुसाइड नोट का मैसेज भाई और लेखपाल मीनल के नाम छोड़ा हैं.

मृतक लेखपाल ने सुसाइड नोट में लिखा, भईया मैं चोर नहीं हूं, मीना बुआ ने हमें 21 लाख रुपया का चेक दिया था,जो मैंने निकाल कर दे दिया है. लेकिन, मीना बुआ, उनका बेटा अभिषेक इंडियन बैंक घाटमपुर ब्रांच मैनेजर योगेश मिश्रा और शीतला यादव वकील द्वारा फंसाया जा रहा है. बार-बार नये नए नंबर से फोन कर मुझे टॉर्चर किया जा रहा है. अगर पैसा नहीं दिया तो मुझे पुलिस के केस में फंसा देंगे. चोरी के इल्जाम में इतना बदनाम हो चुका हूं. टार्चर के बाद मैं बहुत दूर जा रहा हूं. मुझे माफ करना, मां का ख्याल रखना मैं बहुत दूर जा रहा हूं. अंतिम मैसेज भेजकर लेखपाल ने जान दे दी.

इसे भी पढ़े-छात्रों ने छात्राओं और टीचर्स की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर कीं वायरल

मृतक लेखपाल प्रवीण कुमार दो भाई एक बहन है. भाई अश्वनी कुमार सेठ चेन्नई में बैंक मैनेजर है. बहन ज्योति वर्मा और मृतक की शादी नहीं हुई है. मृतक मड़िहान तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत था .प्रवीण के पिता भी लेखपाल थे.सेवा के दौरान पिता की मौत हो जाने पर प्रवीण को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी. उसकी पहली पोस्टिंग चुनार में हुई थी. विभागीय उलट फेर में उसका स्थानानांतरण मड़िहान कर दिया गया था.

मृतक लेखपाल की मां कनकलता ने चुनार थाने में तहरीर देकर अपने मुंह बोली ननद मीना, बेटे अभिषेक, इंडियन बैंक शाखा घाटमपुर के मैनेजर योगेंद्र मिश्रा अधिवक्ता शीतला प्रसाद यादव के खिलाफ प्रताड़ना और टॉर्चर की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. चुनार कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि प्रवीण की मां की तहरीर पर घाटमपुर स्थित बैंक के मैनेजर योगेश मिश्रा अधिवक्ता शीतला प्रसाद समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा.


यह भी पढ़े-इज्जतनगर में बेइज्जत हुआ युवक, लात-घूंसे और थप्पड़ों से पिटाई, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details