मिर्जापुरः प्रदेश सरकार ने बाहर से आने वाले श्रमिकों को राज्य के भीतर ही काम देने के लिए अधिकारियों को रोजगार कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिए हैं. प्रत्येक आने वाले श्रमिक और कामगारों का स्किल डाटा तैयार कर उन्हें रोजगार दिलाई जा सके. मगर फिर भी श्रमिक और कामगार महानगरों में जाने को मजबूर हैं. गैर प्रांतों से लौटे मजदूरों का कहना है जिले में कोई कंपनी फैक्ट्री नहीं है और न ही गांव में मनरेगा के अलावा कोई काम मिल रहा है.
बुक कराया वापस जाने का टिकट
लॉकडाउन के चलते बंद हुई कंपनियों की वजह से गैर प्रांतों से मजदूर और कामगार अपने घर वापस लौट आए थे. अनलॉक-1 में ट्रेनों का चलना शुरू हो गया है. अब यह कामगार और श्रमिक पुनः मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ मजदूर तो 15 जून का टिकट भी करा लिए हैं. सिटी ब्लॉक के चितावनपुर गांव के रहने वाले मसूद खान, हसनैन खान और इमाम दो महीने पहले मुंबई से वापस अपने गांव आए. मगर अब मुंबई फिर जाने को तैयार हैं.
कोई है टैक्सी चालक और करता है कंपनी में काम
इनका मानना है कि यहां पर कोई कंपनी फैक्ट्री और कोई रोजगार नहीं है, जिसकी वजह से हमे मुंबई जाना पड़ेगा. इसी तरह इटावा गांव के भी आकाश हैं जो मुंबई के थर्माकोल कंपनी में काम करता था. वह भी जाने को विवश है. वहां पर कोई टैक्सी चलाता था तो कोई कंपनी में काम करता था. कोई गारमेंट्स कंम्पनी में जॉब करता था. यहां पर यह सब नहीं है, जिसकी वजह से मजदूर जाने को मजबूर हैं.