मिर्जापुर:पूरे देश में श्री कृष्ण जन्मोत्सव शुक्रवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. वहीं मिर्जापुर के रिजर्व पुलिस लाइन में कालाकार देर रात तक श्री कृष्ण के भजनों पर भक्तों को झूमाते रहे. भक्तों ने श्री कृष्ण की लीलाओं के साथ-साथ भजन संध्या का आनंद भी लिया. स्थानीय कलाकारों ने अपने कलाओं से सबकी धड़कनें बढ़ा कर सबका खूब मनोरंजन भी किया.
कृष्ण के भजनों पे खूब झूमे श्रद्धालु. कृष्ण के भजनों पे खूब झूमे श्रद्धालु
शुक्रवार को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. वहीं मिर्जापुर के रिर्जव पुलिस लाइन में भी इस मौके पर काफी रौनक देखने को मिली. जहां रात भर पंडाल जय कन्हैया लाल के नारों से गूंजता रहा. कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारी भी अपने परिवारीजनों के साथ देर रात तक कलाकारों द्वारा किये जा रहे नृत्य और संगीत का आनंद लेने पहुंच रहे थे. वहींं श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में थिरकते कलाकारों ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में समा बांध रखा था.
पढ़ें-भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
पूरे जनपद में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर मंदिरों और घरों को सजाया गया है. इस मौके पर दूर-दराज के गांवों से लेकर शहर तक लोगों का आना जाना लगा रहा. आधी रात तक श्रद्धालु कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आए.