मिर्जापुर: राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को योगी सरकार रोडवेज बसों से उनके जनपद भेज रही है. जिसके अंतर्गत रविवार को जिले में 91 छात्र-छात्राएं पहुंचे. सभी ने अपने गृह जनपद पहुंचकर सीएम योगी को धन्यवाद दिया.
मिर्जापुर: कोटा से लौटे 91 छात्रों ने योगी सरकार को कहा धन्यवाद
लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहे 91 छात्र-छात्राएं रविवार को अपने गृह जनपद यूपी के मिर्जापुर पहुंचे. जिसे लेकर सभी ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है.
छात्र-छात्राओं के जिले में पहुंचने के बाद सभी को श्रीनेत प्रशिक्षण महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया. जहां पर सभी की स्वास्थ विभाग की टीम ने जांच की. इसके बाद बसों से उनके घरों तक छोड़ा गया. घर पहुंचने पर अभिभावक भी खुश नजर आए. सभी 14 दिन घर में क्वारंटाइन रहंगे.
कोटा से लौटे छात्रों का कहना था कि वहां पर लॉकडाउन के दौरान मेस बंद होने की वजह से खाने-पीने की दिक्कत होने लगी थी. जिसके कारण सभी छात्र परेशान थे. घर लौटे छात्रों ने योगी सरकार का आभार जताया.