उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला किसान का शव, पुलिस ने शुरू की जांच - मिर्जापुर किसान की हत्या

मिर्जापुर में एक किसान की हत्या कर दी गई. किसान शाम को अपने गांव में बने घर में खाना खाने जाता था और उसके बाद खेत में बनी पाही पर सोने चला जाता था. शुक्रवार को खेत में किसान की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.

खेत में मिला किसान का शव
खेत में मिला किसान का शव

By

Published : Feb 20, 2021, 6:40 PM IST

मिर्जापुर:जिले के पड़री थाना क्षेत्र में एक किसान की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. किसान शुक्रवार को पाही पर सोने के लिए गया था. रात को पाही पर न पहुंचने पर परिजनों ने किसान की खोजबीन शुरू कर दी. शनिवार की सुबह गेहूं के खेत में किसान का शव पड़ा मिला. किसान का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पड़री थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर वेब सीरीज के लेखक-निर्देशक को हाईकोर्ट से राहत, उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक

किसान का शव मिलने से मचा हड़कंप

पुलिस के मुताबिक पड़री थाना क्षेत्र के लोकापुर गांव के रहने वाले लल्लू बिंद गांव से कुछ दूरी पर खेत में बने पाही पर अपने पत्नी के साथ रहता था. लल्लू बिंद ओझाई का भी काम करता था. पाही से हर दिन शाम को गांव में बने घर पर खाना खाने आता था. इसके बाद पाही पर बने मकान पर सोने चला जाता था. शुक्रवार की शाम को वह घर से खाना खाकर पाही के लिए निकला था पर पाही पर नहीं पहुंच पाया. रात में पाही पर न पहुंचने पर पत्नी गांव में स्थित घर पर आई और लल्लू बिंद के घर न पहुंचने के बारे में बताया. इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए. पूरी रात किसान का पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह खोजबीन के दौरान घर और पाही के बीच गेहूं के खेतों में शव बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान की जेल से 11 साल बाद वापस मिर्जापुर आया पुनवासी फ‍िर लापता

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो टीमें कर रही जांच

सूचना पर पड़री थाने की पुलिस के साथ एसपी अजय कुमार सिंह, एएसपी सिटी संजय कुमार और सीओ सदर डाग स्क्वाड फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि किसान के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई है. क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों को लगाया गया है. छानबीन की जा रही है. जल्द खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details