मिर्जापुर: सावन का पवित्र महीना शुरु होते ही कांवड़िए बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकल पड़ते हैं. जिले के बरिया घाट से भी शनिवार को गंगाजल भरकर कांवड़िए रवाना हुए हैं. ये सोमवार को सुबह शिवद्वार घोरावल पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इस दौरान पुरुष कावड़ियों के साथ ही महिलाएं भी अपनी टोलियों के साथ गंगा जल लेने पहुंची हुई थीं.
मिर्जापुर: बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िए हुए रवाना - mirzapur news
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सावन के दूसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग भी कर दी है, जिससे कांवड़ियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो.
जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िए हुए रवाना
जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िए हुए रवाना
- सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी तादाद में कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ.
- जिले के बरिया घाट से भी शनिवार को गंगाजल भरकर कांवड़िए रवाना हुए हैं.
- पूरे दिन नगर के विभिन्न इलाकों में 'बोल बम का नारा अब तेरा है सहारा' की गूंज होती रही.
- जिला प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के लिये बैरिकेडिंग भी कर दी है, जिससे किसी कांवड़ियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST