मिर्जापुर:बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र रविवार को सपरिवार मां विध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने पहुंचे. यहां उन्हें राजस्थान का राज्यपाल बनाये जाने की सूचना मिली. इस पर उन्होंने कहा कि यह मां का आशीर्वाद है. कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पीओके भी हिंदुस्तान में आएगा. हमने संकल्प लिया है.
कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान हताश और निराश हो गया है. वह कुंठा से ग्रस्त है. ऐसे में उसका विवेक शून्य हो गया है, जिसके कारण वह ऊलजलूल बातें कर रहा है. उसको डर है कि कहीं हमारे कब्जे का कश्मीर पर भी भारत का कब्जा न हो जाए.