मिर्जापुर : गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी हत्या मामले को लेकर मिर्जापुर के पत्रकारों में रोष है. पत्रकार टीम जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि पीड़ित परिवार को नौकरी आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए. साथ हत्यारों को पकड़ा जाए और बच्चों के पढ़ाई के खर्चे के साथ ही अन्य पत्रकारों की सुरक्षा दी जाए.
पत्रकार विक्रम जोशी की गाजियाबाद में हत्या के बाद प्रदेश भर के पत्रकारों में गुस्सा देखने को मिला रहा है. गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि गाजियाबाद में नारी सम्मान की रक्षा के लिए प्राणों उत्सर्ग कर देने वाले पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के लिए नौकरी बच्चों की शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था साथ ही आर्थिक मदद की जाए.
मिर्जापुर : विक्रम जोशी हत्या मामले को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
पत्रकार विक्रम जोशी की गाजियाबाद में हत्या के बाद प्रदेश भर के पत्रकारों में गुस्सा देखने को मिला रहा है. गुरुवार को जनपद मिर्जापुर में जिला मुख्यालय पहुंचकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी मुकदमा दर्ज की जाए. साथ ही सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि पत्रकारों की प्रदेश में आए दिन हत्या किया जा रहा है. सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाना चाहिए. गाजियाबाद पत्रकार की हत्या कोई अकेली घटना नहीं है हर दिन कोई न कोई घटना हो रही है.
दरअसल, पत्रकार विक्रम जोशी की अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या को लेकर हर जगह विरोध प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ रोष देखा जा रहा है.