उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यलय पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन - journalists protests in mirzapur

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यलय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि नमक रोटी खिलाए जाने के मामले में पत्रकार पर दर्ज मुकदमें के बाद गुस्साएं पत्रकारों ने यह विरोध प्रदर्शन किया.

पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यलय पर किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Sep 3, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:बच्चोंं को मिड-डे मील में नमक रोटी खिलाए जाने के मामले में प्रशासन द्वारा पत्रकार पवन जायसवाल पर मुकदमा दर्ज होने के मामले में पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यलय पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पत्रकारों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.

पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यलय पर किया विरोध प्रदर्शन.

प्राथमिक विद्यालय शिऊर में बच्चों को मिड-डे मील में रोटी नमक खिलाए जाने के मामले में जिला प्रशासन एक बके बाद एक कार्रवाई करने में जुटा है. इस मामले में सबसे पहले प्राथमिक दृष्टया उप जिला अधिकारी के जांच पर प्रभारी शिक्षक और एनपीआरसी को दोषी मानते हुए निलंबित करा दिया गया था. इसके बाद शासन ने एबीएस को निलंबित कर दिया था और बीएसए का स्थानांतरण कर दिया था.

इस मामले में दूसरी बार जांच की गई तो जांच में पता चला कि मैनिपुलेशन कर यह खबर बनाई गई है. 31 तारीख को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले पत्रकार के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई.

गुस्साए पत्रकारों का प्रदर्शन-

पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गुस्साए जिले के पत्रकारों ने इसका विरोध कर आयुक्त कार्यालय पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पत्रकारों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पत्रकारों ने कहा कि निर्दोष को फंसाया जा रहा है. ऐसे में हम पत्रकार खबर कैसे करेंगे.

जिलाधिकारी से आख्या मांग कर आगे बात करते हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आनंद कुमार, कमिश्नर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details