मिर्जापुर:बच्चोंं को मिड-डे मील में नमक रोटी खिलाए जाने के मामले में प्रशासन द्वारा पत्रकार पवन जायसवाल पर मुकदमा दर्ज होने के मामले में पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यलय पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पत्रकारों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
प्राथमिक विद्यालय शिऊर में बच्चों को मिड-डे मील में रोटी नमक खिलाए जाने के मामले में जिला प्रशासन एक बके बाद एक कार्रवाई करने में जुटा है. इस मामले में सबसे पहले प्राथमिक दृष्टया उप जिला अधिकारी के जांच पर प्रभारी शिक्षक और एनपीआरसी को दोषी मानते हुए निलंबित करा दिया गया था. इसके बाद शासन ने एबीएस को निलंबित कर दिया था और बीएसए का स्थानांतरण कर दिया था.
इस मामले में दूसरी बार जांच की गई तो जांच में पता चला कि मैनिपुलेशन कर यह खबर बनाई गई है. 31 तारीख को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले पत्रकार के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई.