मिर्जापुर: कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद जिला कारागार पहुंचे. यहां निरीक्षण के बाद उन्होंने बंदियों से संवाद किया. मीडिया से कहा कि पेशेवर अपराधियों के लिए जेल में विशेष निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे और बॉडी वॉल कैमरे से उन पर लगातार नजर रखी जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड में जेल से रचे गए षड्यंत्र की जांच चल रही है.जेल के नियमों से खिलवाड़ करने वाले जेलकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. चित्रकूट और बरेली जेल कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सरकार कार्य कर रही है.
यह बोले कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति.
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को मिर्जापुर जिला कारागार का निरीक्षण किया. साथ ही बंदियों के साथ संवाद किया. इस दौरान कहा की हमारी 22 जेल ऐसी हैं जो हाई सिक्योरिटी बैरकें बनाई गई हैं. इन बैरकों की 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही बॉडी वॉल कैमरे का भी उपयोग हमारे कर्मचारी कर रहे हैं.
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की जेल से रची गई साजिश को लेकर कहा कि जिन भी जेल कर्मियों ने नियमों की अनदेखी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. यह मैसेज सभी को दे दिया है कि किसी को नियमों से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. जहां भी पेशेवर अपराधी हैं वहां पर स्थाई जेलकर्मियों कि ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है. आगे भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क और चौकन्नी है. हमारी सरकार अपराध अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. इस पर हम पूरी तरीके से काम कर रहे हैं
इससे पूर्व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति मिर्जापुर पहुंचे थे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओडी पहुंचकर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. इसके बाद मंत्री विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां मां विंध्यवासिनी कालिखोह और अष्टभुजा देवियों का विधिवत दर्शन पूजन किया. फिर जिला कारागार पहुंचकर बंदियों के साथ संवाद करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश में संवाद का अभियान चला रखा है. सभी अपराधी पेशेवर नहीं होते हैं. कुछ अनायास ही घटनाओं में फंसकर जेल में चले आते हैं. ऐसे अपराधियों को उनके परिवार से कनेक्ट किया जा रहा है और उनको बताया जा रहा है कि उनके जेल में आने के बाद परिवार पर क्या बीत रही है. नौजवान बंदियों को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Temple में स्पर्श दर्शन शुल्क की अफवाह पर 8 लोगों के खिलाफ FIR