मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने अपने हुनर से कमाल कर दिया है. छात्रों ने एक ऐसा जूता तैयार किया है जो ठंडी जगह पर तैनात सैनिकों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. यह जूता जवानों को ठंडी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत उनके पैरों में होती है. इसलिए जवानों की समस्या को देखते हुए छात्रों ने ऐसा जूता तैयार किया है. जवानों को लैंडमाइंस से बचाने वाले इस जूते का नाम छात्रों ने वंडर शूज रखा है.
मिर्जापुर जनपद के कछवां में स्वामी विवेकानंद एकेडमी नाम का एक स्कूल है. यहां नौवीं कक्षा में पढ़ रहे 4 छात्रों ने एक स्पेशल जूता तैयार किया है. जो ठंड इलाके में तैनात जवानों के पैरों को गर्माहट देने के साथ ही आसपास लगे लैंडमाइंस से भी बचाएगा. चारों छात्रों ने बताया कि यह आइडिया ठंड के मौसम में स्कूल आते समय उनके पैर सिकुड़ रहे थे. तब लगा कि यह हाल मिर्जापुर का है तो बर्फीले इलाके में तैनात सैनिकों का क्या हाल होगा.
ऐसे में कोई ऐसा जूता तैयार किया जाए, जो इस समस्या से निजात दिला सके. इस आइडिया को अपने शिक्षक से शेयर किया गया. शिक्षक के सहयोग के बाद इस जूते पर काम शुरू कर इसे तैयार किया गया. नौवीं कक्षा के 4 छात्र विनायक राज, आदर्श सिंह, सागर सिंह और कौशिक पांडेय स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल के छात्र हैं.