मिर्जापुर:वाराणसी से सोनभद्र जा रहीं प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने रोक लिया है. पिछले सात घंटे से वह चुनार गेस्ट हाउस में रुकी हुई हैं. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मिल रही हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने प्रियंका गांधी से बातचीत की.
हिरासत में प्रियंका गांधी, कहा- सोनभद्र गोलीकांड पीड़ितों से मिले बिना नहीं जाऊंगी - कांग्रेस
सोनभद्र गोलीकांड पीड़ितों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने रोक लिया है. प्रियंका गांधी ने बताया कि सोनभद्र में 144 धारा लगा हुआ है. इसलिए जाने से रोका गया है. फिलहाल पीड़ितों से मिले बिना नहीं जाऊंगी.
ईटीवी भारत ने प्रियंका गांधी से की बातचीत.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में प्रियंका गांधी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि क्यों रोका गया है? पहले बताया गया कि सोनभद्र में 144 धारा लागू है. वहां नहीं जा सकते, लेकिन मिर्जापुर में 144 धारा नहीं लगा है फिर भी रोक लिया गया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऊपर से फोन आया है, इसलिए रोका जा रहा है. मैं रुकी हूं कार्यकर्ताओं से मिल रही हूं. वहां के जो पीड़ित हैं, बिना उनसे मिले नहीं जाऊंगी. शुक्रवार रात यहीं रुक रही हूं. सुबह फिर जाने के लिए प्रोग्राम बना है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST