मिर्जापुरःकामनवेल्थ में जब कोई खिलाड़ी मेडल जीताता है तो खिलाड़ियों को सरकार से, निजी कंपनियों से पैसे मिलते हैं. मगर इससे पहले यह खिलाड़ी किस अभाव में मुश्किलों का सामना करते हैं इनकी कोई मदद नहीं करता. ऐसी ही मुश्किलों का सामना कर रही हैं अंतरराष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टर निधि पटेल.
क्या अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर निधि पटेल कनाडा में होने वाले कॉमनवेल्थ में ले पाएंगी भाग? - अंतरराष्ट्रीय कामनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टर निधि पटेल कामनवेल्थ और एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं. अब निधि के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय कामनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 में भाग ले सकें.
निधि पटेल को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 अगस्त तक 2 लाख 90 हज़ार रुपया जमा करना है, तभी कनाडा में 15 से 21 सितंबर तक चलने वाले कामनवेल्थ में भाग लेकर भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर पाएंगी. परेशान निधि पटेल सरकार से गुहार लगा रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टर निधि पटेल की उपलब्धियां-
एशिया की सबसे शक्तिशाली महिला खिताब के साथ कामनवेल्थ और एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप सहित अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर ढेरों पदक जीतकर देश के गौरव को बढ़ाया है. अब तक निधि पटेल ने 10 स्वर्ण पदक दो रजत और दो कांस्य पदक जीत चुकी है.