उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: प्रेरणा दिवस कार्यक्रम में पहुंचीं हजारों महिलाएं, आजीविका मिशन के कार्यों की लीं जानकारी - अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस योजना का लाभ जनपद के 70 से 75 हजार महिलाओं को मिल रहा है.

etv bharat
प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By

Published : Dec 17, 2019, 5:30 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में सोमवार को रिद्धि-वृद्धि वेंकट हॉल में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इस योजना का लाभ जनपद में 70 से 75 हजार महिलाओं को मिल रहा है. आजीविका मिशन का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के हर घर की एक महिला समूह के सदस्य जरूर बने.

प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: BHU के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर का नाम बदलने की तैयारी, कांग्रेस कर रही विरोध

प्रेरणा दिवस का किया गया आयोजन

  • दीनदयाल अंत्योदय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा दिवस मनाया गया.
  • इस आयोजन में हजारों महिलाओं को आजीविका मिशन कार्य करने और जुड़ने के लिए जानकारी दी गई.
  • जिले में कुल 7500 महिला समूह हैं. एक समूह में 10 महिलाएं काम करती हैं.
  • कुल 70 से 75 हजार महिलाएं समूह बनाकर कार्य कर रही हैं.

फंड की मिलती है सुविधाएं

  • सभी ब्लॉक इंटेंसिव होने के कारण रिवॉल्विंग फंड और कम्युनिटी फंड की सुविधाएं मिलती हैं.
  • ग्राम संगठन और क्लस्टर लेवल फेडरेशन में विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं.
  • दीनदयाल अंत्योदय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गरीबी उन्मूलन महिलाओं के अधिकार में कारगर होते हैं.
  • इसके अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण भी दी जाती है.
  • आजीविका मिशन से सिलाई-कढ़ाई, दोना-पत्तल, बैग बनाना, दरी बनाना इस प्रकार के कई कार्य दिए जाते हैं.

महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविका एक्सप्रेस, प्रेरणा कैंटीन, फूलों से अगरबत्ती बनाना आदि कार्य महिलाएं कर रही हैं. इसके साथ ही आस-पास की महिलाओं को भी जोड़ रही हैं और दिन-प्रतिदिन महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.



Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details