मिर्जापुर:जिल के अदलहाट थाने पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी नशे की हालत में नर्तकियों के साथ डांस करते नजर आए. वहीं ईटीवी भारत पर इस खबर को दिखाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि यह कानून का उल्लंघन है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
मिर्जापुर: थाने में हुए डांस के मामले में एसपी ने दिए जांच के आदेश - पुलिस थाना
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाने में कुछ पुलिसकर्मियों का नर्तकियों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
क्या है मामला
- जिले के अदलहाट थाने में कृष्ण जन्मोत्सव के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी नर्तकियों के साथ नशे में डांस करते दिखे थे.
- ईटीवी भारत पर इस खबर के प्रकाशित किए जाने के बाद पुलिस की ओर से इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद हमने क्षेत्राधिकारी चुनार को जांच दे दी है.
- एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले से संबंधित विधिक कार्रवाई की जाएगी.
खबर से संबंधित-मिर्जापुर: कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST