उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुत्तों के हमले से घायल बारहसिंगा की मौत - mirzapur news

मिर्जापुर के जंगल से भटककर गांव में पहुंचे एक बारहसिंगा को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया. जान बचाने को लेकर घायल बारहसिंगा एक घर में घुस गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाज कराने की जगह उसे घर से निकाल कर जंगल भगा दिया, जिससे घायल बारहसिंगा की मौत हो गई.

कुत्तों के हमले से घायल बारहसिंगा की मौत
कुत्तों के हमले से घायल बारहसिंगा की मौत

By

Published : Dec 6, 2020, 7:30 AM IST

मिर्जापुर : जंगल से भटककर गांव में पहुंचे एक बारहसिंगा को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया. जान बचाने को लेकर घायल बारहसिंगा एक घर में घुस गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाज कराने की जगह उसे घर से निकाल कर जंगल भगा दिया, जिससे घायल बारहसिंगा की मौत हो गई. वहीं बारहसिंगा की मौत से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. दूसरी तरफ वन अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

जंगल से भटक कर गांव पहुंचा था बारहसिंगा

दरअसल, ये मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव के फारम मौजा गांव का है. शुक्रवार की दोपहर गांव पहुंचे एक बारहसिंगा की कुत्तों के हमले में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारहसिंगा जंगल से भटक कर गांव में पहुंच गया था. बारहसिंगा को देख दर्जनों कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे बारहसिंगा जख्मी हो गया. घायल बारहसिंगा कुत्तों से बचने के लिए रामलखन नामक शख्स के घर में घुस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के बगल में बनी वन चौकी पर दी. जिसके बाद डिप्टी रेंजर ने चार सदस्यीय टीम को मौके पर भेजा.

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि बिना इलाज कराए ही वन विभाग की टीम ने घायल बारहसिंगा को जंगल की तरफ भगा दिया. लोगों ने बताया कि जब कुत्तों से बचने के लिए घायल बारहसिंगा रामलखन के घर में छिप गया तो उसे लगा कि उसकी जान बच जाएगी. वन विभाग के कर्मियों ने जब बारहसिंगा को घर से बाहर निकालना चाहा तो वह बाहर नहीं आ रहा था. टीम के कर्मियों ने बारहसिंगा के कान और गर्दन को पकड़कर खींचा. इतना ही नहीं खून से लथपथ बाहरसिंगा के पैर में रस्सी बांधकर, घसीटकर उसे बाहर निकाला गया. फिर उसे जंगल में भगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

अधिकारियों ने क्या कहा-

मामले में डिप्टी रेंजर लल्लू राम चौहान से पूछा गया तो उनका कहना था कि यदि घायल अवस्था में बिना इलाज के उसे भगाया गया होगा तो इसकी जांचकर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बारहसिंगा को बचाने में यदि कर्मचारियों की ओर से लापवाही बरती गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details