मिर्जापुर : जंगल से भटककर गांव में पहुंचे एक बारहसिंगा को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया. जान बचाने को लेकर घायल बारहसिंगा एक घर में घुस गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाज कराने की जगह उसे घर से निकाल कर जंगल भगा दिया, जिससे घायल बारहसिंगा की मौत हो गई. वहीं बारहसिंगा की मौत से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. दूसरी तरफ वन अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
जंगल से भटक कर गांव पहुंचा था बारहसिंगा
दरअसल, ये मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव के फारम मौजा गांव का है. शुक्रवार की दोपहर गांव पहुंचे एक बारहसिंगा की कुत्तों के हमले में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारहसिंगा जंगल से भटक कर गांव में पहुंच गया था. बारहसिंगा को देख दर्जनों कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे बारहसिंगा जख्मी हो गया. घायल बारहसिंगा कुत्तों से बचने के लिए रामलखन नामक शख्स के घर में घुस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के बगल में बनी वन चौकी पर दी. जिसके बाद डिप्टी रेंजर ने चार सदस्यीय टीम को मौके पर भेजा.
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप