उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: आयकर विभाग टीम की सर्राफा मार्केट में छापेमारी, मचा हड़ंकप - मिर्जापुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के सर्राफा बाजार में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया.

etv bharat
आयकर विभाग की छापेमारी.

By

Published : Jan 23, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली इलाके के गणेशगंज सर्राफा बाजार में आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस छापेमारी से हड़कंप मच गया. लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम ने गणपति ज्वेलर्स की कई फर्मों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान अधिकारी घंटों सर्राफा दुकान के अंदर जांच करते नजर आए. इस बीच सर्राफा बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं थीं.

आयकर विभाग की छापेमारी.

इसके अलावा शहर के कई औरप्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई. लखनऊ से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को मिर्जापुर शहर के कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की. कटरा कोतवाली इलाके के गणेशगंज गणपति ज्वेलर्स पर जब टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान आसपास के सभी ज्वेलर्स की दुकान बंद हो गईं थीं.

ये भी पढ़ें- ओवैसी को मोहसिन रजा की सलाह, सीएए से है परेशानी तो चले जाएं 'पाकिस्तान'

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आयकर विभाग ने लिखित रूप से फोर्स की मांग की थी. उनको फोर्स उपलब्ध कराई गई है. किसके यहां रेड डालनी है, किसके यहां नहीं मुझे नहीं बताया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details