उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोली- इंडिया गठबंधन को नहीं मिलेगा जनता का आशीर्वाद, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी - मिर्जापुर की सांसद

मिर्जापुर के कजरी स्मारक का लोकार्पण (Inauguration of Kajri Memorial) करने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकगीत सांस्कृतिक के कलाकारों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन
प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 10:07 AM IST

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची मिर्जापुर के कजरी स्मारक का लोकार्पण करने पहुंची थी. इस दौरान मंत्री ने कलाकारों को सम्मानित भी किया. मीडिया से बात करते हुए इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई तीसरी बैठक को लेकर मंत्री ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दलों को जनता पिछले कुछ चुनावो से लगातार नकारने का काम कर रही है. आज ये अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे. जबकि तीसरी बार फिर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

एनडीए गठबंधन की लगेगी हैट्रिक
मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल देर शाम मिर्जापुर पहुंची थी. उन्होंने शहर के रामचंद्र शुक्ल पार्क में बने कजरी स्मारक का लोकार्पण कर बीएलजे ग्राउंड पहुंचकर कजरी महोत्सव में शिरकत किया. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले मोदी सरकार के खिलाफ इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 अगस्त को मुंबई में हुई. बैठक में 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल हुए. मीडिया द्वारा इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि इन सभी दलों को जनता पिछले कई चुनावो से लगातार नकारने का काम कर रही है. आज ये अपने सर्वाइवल की लड़ाई लड़ रहे. अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए ये सारी शक्तियां एक साथ आई हैं. लेकिन इन्हें किसी भी तरीके से जनता का आशीर्वाद नहीं मिलने जा रहा है. देश में तीसरी बार पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

एनडीए गठबंधन एक बार फिर शानदार जीत के साथ हैट्रिक लगाने जा रहा है. राज्यों से लेकर देश के चुनाव में जनता पूर तरह से इस गठबंधन की पार्टियों को बार-बार सत्ता से बेदखल करने का काम कर रही है. ऐसे में इन दलों के सामने एक बड़ी चुनौती है कि कैसे अपनी राजनीति जमीन बचा कर रखनी है? इसलिए सभी पार्टियां एक साथ आकर गठबंधन कर रही हैं.

कजरी लोकगीत सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखें
डीएम प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद जिले का पदभार ग्रहण किया. इसके बाद डीएम ने कजरी स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ पहुंची. इस कार्यक्रम में आए हुए कजरी महोत्सव के कलाकारों केंद्रीय को मंत्री ने सम्मानित भी किया. डीएम ने कहा कि मिर्ज़ापुर की कजरी लोकगीत सांस्कृतिक धरोहर है. सभी मिर्जापुर वासियों से अपील कि है कि वह अपने धरोहर को संजोए रखें.


यह भी पढे़ें-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इंडिया गठबंधन पर बोलीं- जनता इन्हें कई बार नकार चुकी है

यह भी पढे़ें-अयोध्या में रामलला के दर्शन कर बोले अभिनेता शेखर सुमन, 140 करोड़ भारतीयों की एकता का प्रतीक है राम मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details