मिर्जापुर:जिले में इस समय कोरोना कंट्रोल में है. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण की तैयारी अंतिम चरण में है. शासन की गाइडलाइन के मुताबिक मिर्जापुर में तीन चरणों में टीकाकरण किया जाएगा. पहले चरण में 10,247 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन के वर्कर जैसे पुलिस, होमगार्ड, आर्मी और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा. तीसरे चरण में 50 साल के ऊपर लोगों का टीकाकरण होगा. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर से लेकर जिलास्तर तक टीका लगाने का प्रशिक्षण लिया है. अब ब्लॉक स्तर पर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं.
पहले चरण में 10,247 हेल्थ वर्करों को लगेगा कोरोना का टीका - मिर्जापुर में कोरोना वैक्सीन
यूपी के मिर्जापुर जिले में जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना के टीकाकरण की तैयारियों में जुट गया है. जिले में पहले चरण में 10,247 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है.
अगले वर्ष आने वाले कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए सीएमओ कार्यालय में 500 स्क्वायर फीट में कोल्ड चेन बनाया जा रहा है. यह कोल्ड चेन 20 जनवरी तक तैयार हो जाएगा. वैक्सीन को रखने के लिए आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर (आई एल आर) भी पहुंचना शुरू हो गया है. इसमें वैक्सीन रखा जाएगा. इसके अलावा पहले से बने वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड भंडारण भी किया जाएगा.
यहां पर लगाए जाएंगे वैक्सीन
टीकाकरण तीन चरणों में किया जाएगा. यह सभी टीकाकरण सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल समेत मोहाल अर्बन सेंटर पर लगाया जाएगा. लोग स्वेच्छानुसार टीका लगवा सकते हैं. इसके लिए 19 स्थानों का चयन किया गया है. टीका लगाने के लिए राज्य स्तर से प्रशिक्षण कराने के बाद अब जिलास्तर पर प्रशिक्षण कराया गया है. अब ट्रेनर हर ब्लॉक में तीन-तीन डॉक्टरों को टीकाकरण की ट्रेनिंग दे रहे हैं. यह ट्रेनिंग 24 दिसंबर तक दी जाएगी. 39 मास्टर ट्रेनर वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.