मिर्जापुर: प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में मुस्लिम परिवार ने 22 मार्च के बजाय एक दिन पहले 21 मार्च को ही निकाह कर लिया. कहां कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरा देश मोदी के समर्थन में रविवार को रहेगा, इसीलिए हम दोनों पक्षों ने मोदी के समर्थन में फैसला लिया है.
मिर्जापुर: 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में एक दिन पहले किया बेटी का निकाह - janata curfew against corona virus
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रविवार को जनता कर्फ्यू को देखते हुए एक मुस्लिम परिवार ने अपनी लड़की का निकाह 22 मार्च के बजाय 21 मार्च को ही करने का निर्णय लिया. दोनों परिवार की सहमति से बेहद सादगी के साथ कम लोगों की मौजुदगी में निकाह किया.
![मिर्जापुर: 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में एक दिन पहले किया बेटी का निकाह जनता कर्फ्यू का समर्थन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6497157-1043-6497157-1584811943128.jpg)
मुस्लिम परिवार ने जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले किया निकाह.
मुस्लिम परिवार ने जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले किया निकाह.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST