उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में दर्शनार्थियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराकर पलटी, 12 लोग घायल - पिकअप पलटने से 12 घायल

मिर्जापुर के लालगंज-कलवारी मार्ग पर दर्शनार्थियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकर मच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर

By

Published : Jun 6, 2023, 10:27 PM IST

मिर्जापुर : लालगंज-कलवारी मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. दर्शनार्थियों से भरी पिकअप खड़े ट्रक में टकराने के बाद पलट गई. इससे पिकअप सवार 12 दर्शनार्थी घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी समुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. छह की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. सभी घायल सोनभद्र के रहने वाले हैं.

लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने बताया कि मिर्जापुर-लालगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के पास फोरलेन ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार की शाम को दर्शनार्थियों से भरी पिकअप एक ट्रक से टकराने के बाद पलट गई. हादसे के बाद पिकअप सवार 12 दर्शनार्थी घायल हो गए. चीख-पुकार सुन मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. लोगों ने पुलिस को भी जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया.

पुलिस ने सभी घायलों को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर 6 लोगों को जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. इनमें एक महिला भी है. बताया जा रहा है कि सोनभद्र के घोरावल के रहने वाले दर्शनार्थी पिकअप से हलिया ब्लाक अंतर्गत सिद्ध पीठ गड़बड़ा धाम शीतला मां के दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद सभी लौट रहे थे. इस दौरान लालगंज-कलवारी रोड पर खजूरी ओबरब्रिज के नीचे शाम 6 बजे गलत साइड से आ रही पिकअप की खड़े ट्रक में टक्कर हो गई.

लालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. जबकि गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें :मिर्जापुर में गंगा नदी में स्नान करते समय पांच युवक डूबे, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details