उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: तारा देवी मंदिर पर अवैध कब्जे की कोशिश, कई नेताओं का है आस्था केंद्र - कलराज मिश्रा

मिर्जापुर के विंध्याचल स्थित तंत्र साधना के सबसे बड़े केंद्र तारा देवी मंदिर पर कब्जे को लेकर बुधवार को विवाद शुरू हो गया. कब्जा करने के लिए एक पक्ष ने मंदिर के गेट पर ताला बंद कर दिया, जिसकी पुजारी द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने मंदिर का ताला खुलवाया.

तारा देवी मंदिर

By

Published : Apr 3, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल में स्थित पूर्वी उत्तर प्रदेश में तंत्र पूजा के सबसे बड़े आस्था के केंद्र तारा देवी मंदिर में कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यह मंदिर देश के बड़े राजनेताओं राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा, लालू प्रसाद यादव और भाजपा अध्यक्ष महेंद्र पांडे की आस्था का केंद्र रहा है. मंदिर के पुजारी का आरोप है कि कुछ लोग मंदिर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने गेट पर ताला भी जड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

लालू और महेंद्रनाथ पांडेय ही नहीं, राजनाथ सिंह की भी आस्था का है केंद्र

दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के विंध्याचल स्थित तंत्र साधना के सबसे बड़े केंद्र तारा देवी मंदिर पर कब्जे को लेकर बुधवार को विवाद शुरू हो गया. मंदिर पर कब्जा करने के लिए एक पक्ष ने मंदिर के गेट पर ताला बंद कर दिया, जिसकी पुजारी द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने मंदिर का ताला खुलवाया. तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

मंदिर के पुजारी की मानें तो इस मंदिर में देश के बड़े-बड़े नेताओं के लिए तंत्र साधना की पूजा हुई है. नेता यहां पर दर्शन-पूजन के लिए भी आते रहे हैं. इनमें लालू प्रसाद यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा, वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय प्रमुख हैं.

पुजारी का कहना है कि 1 महीने पहले गाजीपुर से आए शख्स ने तंत्र साधना के लिए मंदिर में जगह मांगी. इसके बाद उसने कब्जे की नीयत से बुधवार को मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया. इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई.

अपर पुलिस अधीक्षक बोले - हो रही कार्रवाई
मामले पर पुलिस का कहना है कि विंध्याचल के शिवपुर के मंदिर में एक व्यवस्थापक हैं. उन्होंने शिकायत की है कि कुछ लोग मंदिर में एक दिन पहले आकर रुके थे. उन्होंने कहा था पूजा-पाठ करेंगे. पूजा-पाठ करने के बहाने उन लोगों ने मंदिर की नेम प्लेट पर अपना नाम लिखवा लिया. तब इनको लगा कि वे कब्जे का प्रयास कर रहे हैं. इसपर विवाद हो रहा था, जिसमें तीनों पर कार्रवाई की जा रही है. यह लोग सिविल कोर्ट में दाखिले के मामले के तहत मंदिर पर अपना दावा कर रहे थे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details