सोनभद्र:मंडल के मुख्य वन संरक्षक आरसी झा ने म्योरपुर वन प्रभाग के कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने वन विभाग की जमीन के अवैध कब्जे का भी स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां कहीं वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा है उसे तत्काल प्रभाव से खाली करवाएं, जो लोग जमीन को खाली करने में हीला हवाली या लापरवाही बरतते हैं, उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करवाएं.
सोनभद्रः वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराने का निर्देश - वन विभाग की जमीन
यूपी के मिर्जापुर मंडल के मुख्य वन संरक्षक आरसी झा ने जिले के म्योरपुर वन प्रभाग का दौरा किया. उन्होंने वन विभाग की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने का निर्देश दिया है.
मुख्य वन संरक्षक ने फुलवार, सुई चट्टान, बासीन बगरवा आदि गांवों का निरीक्षण किया. वन भूमि और हुए अवैध कब्जे को देखते ही वह भड़क गए. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कब्जे की भूमि को खाली कराकर प्लांटेशन कराए, साथ ही कब्जा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराएं. जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लें और दोषियों को किसी भी हालत में ना बख्शा जाए. वहीं वन कर्मियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा यदि वन कर्मियों द्वारा कटान अवैध कब्जे व खनन की सूचना छुपाई गयी तो धारा 120 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया जायेगा.
इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक आरसी झा ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध कटान की शिकायतें प्राप्त हुई थी. अवैध कटान की जांच डीएफओ करवा चुके हैं, फिर भी एक टीम बनाई गई है वह जांच कर रही है. अतिक्रमण हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. उसी को देखने के लिए मैं आया हूं और निर्देश दिया है कि जहां पर अवैध कब्जे हैं, उसको जल्दी खाली कराएं, अगर जो व्यक्ति जल्दी नहीं खाली करते उनके ऊपर एफआईआर करवाएं. डीएफओ के पास जुडिशल एवं प्रशासनिक पावर भी हैं. हम वन भूमि का जहां पर भी अवैध कब्जा हुआ है उसको खाली कराएंगे.