उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 बच्चों के शव से आंखे निकाले जाने के आरोप को आईजी ने किया खारिज - लालगंज थाना क्षेत्र में मिली 3 बच्चों की लाश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 3 बच्चों के शव मिलने का बाद परिजनों ने उनकी आंखे निकाली जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद विंध्याचल आईजी रेंज पीयूष श्रीवास्तव ने बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

By

Published : Dec 3, 2020, 1:22 PM IST

मिर्जापुर: जिले में 3 बच्चों की गुमशुदगी के बाद बांध में मिले शव और परिजनों द्वारा बच्चों की आंख निकाल लेने, शरीर पर चोट, हत्या कर शव फेंके जाने के आरोप पर विंध्याचल रेंज के आईजी ने घटना के संदर्भ में बयान दिया है. उन्होंने बताया कि बच्चों के सभी अंग सुरक्षित हैं. आईजी ने कहा कि 3 डॉक्टरों के पैनल से बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

जानकारी देते आईजी.

जानें पूरा मामला
मामला लालगंज थाना क्षेत्र के वामी गांव का है. यहां एक ही परिवार के तीन बच्चे हरिओम, सुधांशु और शिवम 1 दिसंबर 2020 को कुशियरा जंगल में बेर खाने के लिए दोपहर में निकले थे. रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लालगंज थाने में दर्ज कराई. इसी दिन शाम को ग्राम कामापुर लोहरिया बंधा से तीनों का शव बरामद हुआ. तीनों बच्चों की उम्र लगभग 12 से 15 वर्ष के बीच है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चों की आंखे निकल ली गईं और उनके शरीर पर चोट के निशान हैं. इस आरोप के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद देर रात विंध्याचल रेंज के आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के शव सुरक्षित हैं. आईजी ने कहा कि आंखे निकाले जाने का भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन डॉक्टरों के पैनल से उनका पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details