मिर्जापुर: जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल पति पत्नी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद जब पति ने दोबारा फोन लगाया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. इसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
मिर्जापुर: फोन पर हुआ झगड़ा, पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी जब पति को मिली तो उसने भी सोनभद्र स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली.
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी में अपने मायके आई अमिता ने शुक्रवार की रात में फोन पर पति से बात की. उसके बाद दूसरी मंजिल पर अर्धनिर्मित स्टोर में जाकर फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. जब पत्नी का फोन नहीं लगा तो पति परमेश्वर ने ससुराल में फोन किया तो पता चला की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उसने भी सोनभद्र में रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. दोनों की शादी फरवरी 2018 में हुई थी .
बताया जा रहा है अपने पति, जेठ, जेठानी की प्रताड़ना से परेशान होकर अमिता ने यह कदम उठाया. पत्नी की मौत की बात सुनकर पति भी आत्महत्या कर ली. मौत के बाद दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.