मिर्जापुर : जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के गोरथरा गांव में पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई.
दरअसल, मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के गोरथरा के पुरवा रैकरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक व्यक्ति ने कार से उतर कर खुद को गोली मार ली. बताया जाता है कि रामविलास बिंद ने चार साल पहले पहली पत्नी के रहते आरती गुर्जर से दूसरी शादी की थी. वह पिछले दो महीने से रैकरा गांव में एक मकान खरीदकर दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था.