मिर्जापुर: जिले के जिगना इलाके में शनिवार काे पति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी. बचाने की काेशिश में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हाे गई. इलाज के दौरान उसकी भी माैत हाे गई. युवक महाराष्ट्र में नौकरी करता था. 7 दिन पहले ही वह गांव आया था. पुलिस ने दाेनाें के शवाें काे कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जिगना पुलिस के मुताबिक बघेरा कला गांव का दीपक बिंद महाराष्ट्र के शोलापुर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. उसका अक्सर पत्नी हीरावती से झगड़ा हाेता रहता था. 7 दिन पहले वह गांव आया था. शनिवार की सुबह भी पति-पत्नी में कहासुनी हाे गई. इसके बाद बिना परिजनाें काे कुछ बताए दीपक घर से निकल गया. वह रेलवे लाइन की तरफ जाने लगा, पीछे-पीछे पत्नी भी गई. वहीं, बिहासड़ा खुर्द गांव के सामने मालगाड़ी ट्रेन आते देख दीपक सामने कूद गया, जिससे उसके सिर और शरीर अलग हो गए. वहीं, पीछे से आवाज देते हुए पत्नी भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और वह भी ट्रेन के चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पहुंचकर घायल पत्नी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सररोई पहुंचाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया इलाज के दौरान हीरावती की भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस द्वारा मृत पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.