उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच ये कैसी लापरवाही? - मिर्जापुर हिंदी न्यूज

मिर्जापुर में गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां सीखड़ विकास खंड के धन्नुपुर गांव में गंगा नदी के किनारे अचेत मिले एक गिद्ध के साथ फोटो खिंचाने की होड़ लग गई. युवाओं ने गिद्ध को दोनों हाथों से उठाकर उसके साथ फोटो खिंचाई. जिसके फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बर्ड फ्लू का खतरा
बर्ड फ्लू का खतरा

By

Published : Jan 14, 2021, 10:02 PM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर के सीखड़ विकास खंड के धन्नुपुर गांव में गंगा नदी के किनारे एक विशाल गिद्ध अचेतावस्था में मिलने पर लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान कुछ युवक विशाल गिद्ध को दोनों हाथों से उठाकर सेल्फी लेने लगे, मनाही के बावजूद खुले हाथों से लोग गिद्ध के पंख फैलाते रहे. जिसकी फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

गिद्ध की संदिग्ध हालत में मौत

कोरोना संकट के बीच केरल से शुरू हुआ बर्ड फ्लू देश साथ उत्तर प्रदेश में भी फैल चुका है. आए दिन हर जगह पक्षियों की मौत हो रही है. विशेषज्ञ भी इंसानों को सचेत कर रहे हैं कि यदि कहीं कोई पक्षी मृत मिले तो भावनाओं पर काबू रखें और उससे दूर रहें. मगर मिर्जापुर में गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां सीखड़ विकास खंड के धन्नुपुर गांव में गंगा नदी के किनारे अचेत मिले एक गिद्ध के साथ फोटो खिंचाने की होड़ लग गई. युवाओं ने गिद्ध को दोनों हाथों से उठाकर उसके साथ फोटो खिंचाई. जिसके फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए समीक्षा बैठक

इसमें बर्ड फ्लू से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें बर्ड फ्लू से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई. संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि मुर्गी पालकों को निर्देश दें कि अपने फार्मों पर सफाई रखें. रोजमर्रा के फीडर तथा वाटर को पोटेशियम परमैंगनेट के घोल से सफाई करें. अचानक किसी पक्षी की मृत्यु पर कंट्रोल रूम नंबर 9198596686 या निकटतम पशु चिकित्सालय व पशु सेवा केंद्रों पर तत्काल सूचना दें. इसके बावजूद भी युवकों ने फोटो खींचकर वायरल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details