मिर्जापुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से सटे हुए जनपद मिर्जापुर स्थित विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी गोसाईपुर के चुनार में शुक्रवार को 115 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया गया. इसे पूर्वांचल का सबसे ऊंचा तिरंगा बताया जा रहा है. 115 फीट लंबे पोल पर 30 फीट लंबा, 20 फीट चौड़ा ध्वज लगाया गया है. इसका वजन 8 किलोग्राम है. इस तिरंगे को बनाने में लगभग 9 लाख खर्च किए गए हैं. प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल और एमएलसी आशीष सिंह पटेल ने विंध्य क्षेत्र में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया.
ये है खासियत
- विंध्य गुरुकुल कालेज गुसाईंपुर चुनार में पूर्वांचल का सबसे ऊंचा झंडा फहराने का दावा.
- 115 फीट ऊंचाई पर झंडा लगाया गया है. झंडा 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है.
- ध्वज का वजन 8 किलोग्राम है.
- यह तिरंगा 24 घंटे फहरेगा. म्यूजिक सिस्टम पर चौबीस घंटे राष्ट्रगान की धुन बजती रहेगी.
- रात को रोशन करने के लिए 2000 वाट की एलइडी लाइट लगाई गई हैं.
- झंडे के साथ भारत माता की एक प्रतिमा भी पोल के फाउंडेशन के पास स्थापित की गई है.
- इसकी कुल लागत 9 लाख रूपये है.