उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब पुलिस ने काटा बाइक का चालान तो ASP के पैरों पर गिर गए भाजपा नेता, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बाइक का चालन काटने से नाराज एक बीजेपी नेता धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे. जानकारी होने पर जब एएसपी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय वहां पहुंचे तो बीजेपी नेता उनके पैरों पर गिर गए. बीजेपी नेता का यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा.

By

Published : Jul 8, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

काशी प्रान्त के भाजपा मंत्री अनिल सिंह.

मिर्जापुर: जिले में एक आजीबोगरीब मामला देखने को मिला. जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा के काशी प्रान्त के मंत्री अनिल सिंह की गाड़ी का चालान कर दिया. चालान के बाद अनिल सिंह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे. वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी के समाने मंत्री हाथ और पैर छूकर अपनी इमानदारी की गवाही देने लगे. सड़क पर ये हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चला.

देखें वीडियो.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले में भाजपा नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
  • वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने काशी प्रान्त के मंत्री अनिल सिंह की बाइक का चालान कर दिया.
  • चालान के बाद भाजपा नेता अनिल सिंह धरने पर बैठ गए.
  • भाजपा नेता सड़क पर ही हंगामा काटने लगे.
  • भाजपा नेता ने पुलिस द्वारा बदसलूकी और लाठी से पीटने का आरोप लगाया.
  • मौके पर पहुंचे एएसपी के सामने भाजपा नेता भावुक हो उठे और हाथ जोड़कर रोने लगे.
  • इतना ही नहीं उन्होंने एएसपी के पैर भी छू लिए.
  • एएसपी के समझाने पर वह माने और सड़क से उठे.
  • मगर उठने के बाद उन्होंने सीओ को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली.

नगर में वाहन चेकिंग के दौरान कागज न होने पर बीजेपी नेता की बाइक का चालान किया गया. उसके बाद वह उग्र हो गए और तरह-तरह की पुलिस-प्रशासन को धमकियां देने लगे. इसके बाद वह सड़क पर धरने पर बैठ गए.
प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, एएसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details